Post Views: 342
गोरखपुर। पूरा मामला गोरखपुर जिले के भटहट ब्लाॅक का है। प्रदीप गौड़ नामक व्यक्ति बहुउददेशीय सचल वाहन चालक के पद पर पशु चिकित्सालय भटहट में पदस्थ है। पशु चिकित्साधिकारी महिला होने के बावजूद डा0 प्रतिभा चौहान व उनके पति द्वाराअभद्र गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित चालक ने जब समस्त चिकित्साधिकारियो को रिकार्डिंग सुनाई तब डा0 प्रतिभा ने पीड़ित से जबरन सुलह करने की कोशिश की और न मानने पर जान से मारने की धमकी दी डाली। आखिरकार पीड़ित ने तंग आकर जनसुनवाई के माध्यम से उच्चाध्किारियों को सूचना दी।
संवाददाता मैनुददीन अली
+ There are no comments
Add yours