वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का हाल
यात्री परेशान है, गाड़ियां अंधेरे में ही आ-जा रही है। रेलवे प्रशासन बेखबर है, स्टेशन बिल्डिंग के बाहर खुदाई का काम भी लगा है, विकास कार्य जारी है, यात्रियों को यह डर है कि कहीं अंधेरे में गडढे में गिर न जाय, अगर कोई गडढे में गिरता है या उसके साथ कोई हादसा होता है तो आखिर कौन जिम्मेदार होगा। रेलवे प्रशासन या मोदी सरकार क्योकि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है और विकास यहां इतनी प्रगति पर है कि बनारस रेलवे स्टेशन पर पिछले डेढ़ घण्टे से बिजली नही है। स्मार्ट शहरों में क्या वाराणसी का नाम नही है क्योकि स्मार्ट सिटि बनाने की योजना माननीय मोदी जी की ही है।
+ There are no comments
Add yours