Complete Waight Loss, Best Recipe Of Makhana Kheer मखाने की खीर की सबसे अच्छी रेसिपी

Estimated read time 1 min read

Best Recipe Of Makhana Kheer मखाने की खीर की सबसे अच्छी रेसिपी

Contents hide
1 Best Recipe Of Makhana Kheer मखाने की खीर की सबसे अच्छी रेसिपी

स्वादिष्ट, सरल व पौष्टिक- मखाने की खीर

Ingredients सामग्री

सामग्री

(4 लोगों के लिए)
• दूध 1 लीटर
• मखाने 1½ कप
• घी 1 छोटा चम्मच
• बादाम ½ कप
• हरी इलायची 4
• चीनी » कप
•  किशमिश 1 बड़े चम्मच

Google search engine

recipe/बनाने की विधि :

• किशमिश को धोकर अच्छे से साफ करें और इसे अलग रखें.
• मख़ानों को महीन-महीन काट लें या फिर मिक्सी में एकदम मोटा पीस लें.
• हरी इलायची की बाहरी त्वचा निकालें और दानों को दरदरा कूट लें. इलायची के छिलके का प्रयोग आप मसाला चाय में कर सकते हैं.
• बादाम को मिक्सी में दरदरा पीस लें. मैंने बादाम को छिलकों सहित पीसा है. आप चाहें तो इलायची को भी बादाम के साथ पीस सकते हैं.
• एक कड़ाई / भारी तली का बर्तन गरम करें. इसमें एक छोटा चम्मच घी डालें और दरदरे पिसे मखाने को 2-3 मिनट के लिए भून लें. अब इसमें दूध डालें. मखानों को दूध में अच्छे से मिलाएँ. पहले उबाल के बाद आँच को धीमा कर दीजिए और मख़ानों को दूध में पूरी तरह गल जाने तक पकाएं. इस प्रक्रिया में तकरीबन 15-20 मिनट लगते हैं. 5-7 मिनट के अंतराल पर दूध को अच्छे से चलाइए जिससे कि वो तली में लगने ना पाए.
• अब इसमें पिसे बादाम डालें और इसे अच्छे से मिलाएं. दूध गाढ़ा होने तक पकाएं. बादाम के डालते ही दूध बहुत जल्दी गाढ़ा होता है. इस प्रक्रिया में लगभग 10-12 मिनट लगते हैं.
• अब खीर में शक्कर डालें और अच्छे से मिलाकर एक और मिनट के लिए पकाएँ. आँच को बंद कर दें.
• किशमिश और कुटी हुई इलायची डालें और एक बार फिर अच्छे से मिलाएँ.
• स्वादिष्ट मखाने की खीर अब तैयार है. इस खीर को ठंडा करके परोसें. यह खीर व्रत उपवास के लिए भी उपयुक्त है.

Tips
• इस स्वादिष्ट खीर में अपने स्वाद के अनुसार कुछ और मेवा भी डाल सकते हैं.
• कड़े माखाने गलने में थोड़ा वक्त लेते हैं और दूध में पक पक कर अधिक स्वादिष्ट लगते हैं. आप चाहें तो आप भी माखाने काट सकते हैं खीर के लिए.
• बादाम को पीस कर डालते हैं. जिससे खीर जल्दी गाढ़ी हो जाती और यह स्वादिष्ट भी लगती है. वैसे बादाम सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं.
प्रोटीन होने के कारण मखाने खाने पर लंबे समय तक पेट भरा हुआ लगता है जिससे ओवरईटिंग की संभावना घट जाती है. मखानों में फैट, सोडियम और कोलेस्ट्रॉल (Cholestrol) कम मात्रा में पाया जाता है. 

 

https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours