गोरखपुर में चला नगर निगम का बुलडोजर

Estimated read time 1 min read
 Monday, February 5

नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियो पर चलाया बुलडोजर, लगाया जुर्माना

गोरखपुर। इंदिरा नगर गोपालपुर में नगर निगम की टीम जल निकासी का नाला बनाने के लिए पहुंची और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामसभा की जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने से रसूलपुर व गोपालपुर वार्ड हुआ जलमग्न, मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियो पर चलाया बुलडोजर, लगाया जुर्माना, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने एसडीएम सदर को कार्यवाही के लिए लिखा पत्र, दर् असल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की जमीन जलाशय और नाले को कब्जा किया जा रहा है।  ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में बने पोखर की जमीन पर भी भू माफियाओं का कब्जा किया जा रहा जिससे जल निकासी के लिए असुविधा हो रही है।
जल निकासी न होने के कारण बारिश हो या ना हो जल जमाव की स्थिति से लोग गुजर रहे हैं। वही नगर निगम की टीम आज जेसीबी लेकर नाला बनाने के लिए नगर निगम की पूरी टीम तत्परता दिखाई। मौके पर महिलाओं बच्चे और बुजुर्गों ने जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई वर्षों से इस समस्या का सामना यहां के स्थानीय लोग कर रहे हैं लेकिन भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करके जल निकासी के रास्ते को और अवरुद्ध कर दिया गया है। ऐसे में जल निकासी जब नहीं होगी तो जल जमाव होना लाजमी है वही मौके पर पहुंचे उपनगर आयुक्त ने भी लोगों से जमीन का पुराना नक्शा वह पुराने लोगों से बातचीत करने की कवायत शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से बार-बार स्थानीय लोगों एवं पूर्व पार्षद पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर भू-माफिया द्वारा परेशान किया जा रहा है कभी भी किसी प्रकार की बड़ी घटना घट सकती है स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि बार-बार मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद एवं जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी माफियाओं के हौसले बुलंद है प्रशासन की उदासीनता के कारण जलाशय की जमीन को कब्जा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है और शिकायतकर्ताओं के ऊपर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है
https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours