वैश्विक मंच पर भारत को विकसित राष्ट्र का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संकल्प
संत कबीर नगर 21 दिसंबर 2023. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकासखंड बघौली अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदा/देवडीह में पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बातों को तथा भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को सुनने के बाद माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत 21 अन्नपूर्णा भवनों का भूमि पूजन किया गया साथ ही साथ संत कबीर नगर सेफ सिटी इनिशिएटिव का शिलान्यास भी किया गया, तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित लोगों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
बताते चलें कि पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन बघौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौदा के देवडीह में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टाल का निरीक्षण किया गया उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत 21 अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन करते हुए शेफ सिटी इनिशिएटिव का शिलान्यास किया गया मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा जो अनवरत 15 नवंबर से पूरे देश में चल रहा है उक्त वैन का आगमन विकासखंड बघौली के ग्राम पंचायत करौंदा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा हुआ था जहां माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जी के मन की बातों को सुनते हुए देश और प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में एलईडी वैन के माध्यम से उपस्थित जन सामान्य को सुनवाया गया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाया गया जिसमें कहा गया कि हम भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करेंगे गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे देश के समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे भारत की एकता को सुदृढ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे.
आगे उन्होंने उपस्थित जन समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों का आवाहन करते हुए कहा कि हम सब मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज में निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा आछादित करें, आज मैं भक्ति कालीन सूफी संत कबीर के परिनिर्माण स्थल की सरजमीं पर आकर अपने आप को गर्वान्वित समझता हूं समग्र विकास सबका विकास सबका साथ और सब के विश्वास बने रहें. सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा जिसमें एक करोड़ 75 लाख लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन से लाभान्वित किया गया. बखिरा के बर्तन उद्योग की चर्चा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ऐसे उन बर्तन निर्माण करने वाले लोगों को पीएम विश्वकर्म योजना से जोड़कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए कृत संकल्प रहेंगे, हमारी सरकार 2047 तक भारत को विकसित करने का संकल्प लेते हुए भारत एकता को सुदृढ़ करते हुए विश्व के वैश्विक मंच पर भारत का नाम ऊंचा करने का काम करेंगे. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सुनील राय स्वयं सहायता समूह की पूनम सोनी मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से सभी लोगों की बातें सुनी और जवाब सवाल किया प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लोगों को मंच के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा कि समाज में निकले दबे कुचले हुए ऐसे लोग जो आवास के पात्र व्यक्ति हों उनको भी प्रेरित करते हुए उनको भी इस मुहिम से जोड़ा जाए साथ ही साथ पांच लोगों को आवासीय प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ला, खलीलाबाद के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मेहदावल से अनिल त्रिपाठी, धनघटा के गणेश चौहान साथ ही साथ जिला अध्यक्ष भाजपा एवं जिले के भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours