उच्च अधिकारियों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों की बैठक में नहीं बनी कोई बात
गोरखपुर। केन्द्र सरकार द्वारा ड्राइवरों के खिलाफ पास हुये कानून यदि किसी ड्राइवर के द्वारा कोई एक्सीडेन्ट होता है तो सरकार द्वारा बनाये गये नये कानून के तहत ड्राइवर को सात साल की सजा और दस लाख रूपये जुर्माना देना होगा उसी बात को लेकर पूरे भारत भर में ड्राइवरों को आन्दोलन चल रहा है जगह-जगह अपनी गाड़ियों को खड़ा करके रोड पर जाम लगा दिया। ड्राइवरों को कहना है कि र्कोइ भी वाहन चालक जानबूझकर एक्सीडेन्ट नही करता, लेकिन यदि ऐक्सीडेन्ट हो जाता है और वह सात साल के लिए जेल चला जाता है तो उसके परिवार वालों का क्या होगा। और वाहन चालको का कहना यह भी है कि हमारी तन्ख्वाह 10 से 15 हजार होती है हम इससे अपने परिवार का पेट पाले या सरकार को दस लाख का जुर्माना दे। यह प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक यह काले कानून रद्द नही हो जाते है.
ड्राइवर मानने को तैयार नही है अपने मालिको की बात
पिछले दो दिनों से पूरे प्रदेश में ड्राइवरों द्वारा हड़ताल किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासनिक अधिकारी ट्रांसपोर्टर संगठन से लगातार बैठक करके वाहनों को चलाने के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं वही ट्रांसपोर्टर संगठन के लोगों का कहना है कि हमारी हड़ताल नहीं है, यह ड्राइवर की हड़ताल है ड्राइवर अपने हड़ताल कैसे खत्म करेंगे यह ड्राइवर ही जाने, ड्राइवर सीधा हम लोगों को मना कर दे रहे हैं हमारी गाड़ियां रोड पर नहीं चलेगी तो हमारी कमाई नहीं होगी ऐसे में जींन ड्राइवर को हम लोग गाड़ियों को चलाने की बात कर रहे हैं ड्राइवर सीधे मना कर दे रहे हैं
हड़ताल के कारण पेट्रोल टंकियो पर लगी है लम्बी कतारें, बढ़ सकती है मंहगाई
आज गोरखपुर का जिला प्रशासन ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक किया था। हड़ताल खत्म करने की अपील की इस बैठक में टेंपो संगठन ट्रक एसोसिएशन ऑटो रिक्शा संगठन ई.रिक्शा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे लेकिन सभी ने अपने हाथ खड़े कर दिए अगर हड़ताल कुछ दिन और चला तो महंगाई आसमान छूएगी आवागमन बाधित होगा। इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है पेट्रोल टंकियां पर लंबी कतारे दिख रही हैं कहीं पेट्रोल टंकियो पर तेल नहीं मिल पा रहे हैं ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों के लिए दिक्कतों की सामना करना पड़ा।
+ There are no comments
Add yours