गोरखपुर। ‘बीते सत्र के अनुभवों से सीख लेकर आने वाले नवीन सत्र का स्वागत करते हुए पत्रकार एकता के भगीरथ प्रयास को जारी रखें और अपने लक्ष्य को पूरा करें।’ उक्त बातें हैं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने गोरखपुर के वातानुकूलित शिवम मैरिज हॉल में संगठन द्वारा आयोजित ‘अलविदा 2023’ कार्यक्रम में बतौर अभिभावक अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 में देश के हर जनपदों में मजबूत संगठन खड़ा करना है। इस अवसर पर बांसगांव तहसील के उप जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन ने कहा कि आपके संगठन का प्रयास सराहनीय है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
इस अवसर पर संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर पत्रकार हितों के लिए सोचना चाहिए। संगठन के गोरखपुर मंडल अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया के राष्ट्रीय स्तर के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ को और ताकतवर बनाने की अपील की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी के शूटिंग में 17 स्वर्ण पदक प्राप्त विकलांग सुपुत्र हर्षित सिंह को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। सहायक आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग गोंडा के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, मण्डल प्रभारी कृष्णचन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष देवरिया श्यामानंद पाण्डेय, प्रांतीय प्रवक्ता चतुर्भुज शुक्ला, सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने की एवं सफल संचालन प्रशांत श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, विश्वनाथ उपाध्याय, चंद्रभूषण उपाध्याय, शैलेश पाण्डेय, चंद्रभान, ओमप्रकाश, राजेश त्रिपाठी, सुभाष चंद्र, विमलेश पाण्डेय, अमरजीत पासवान, झिनकू दुबे, गौतम पाण्डेय, दयानंद, मनोज कुमार सिंह प्रभात सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, के के त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, कमलेश, चंचल त्रिपाठी, अनुराग सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, विनय कुमार पाठक, राम रक्षा यादव, अमन पाण्डेय, एचडी शर्मा, चंद्रेश कुमार, इरशाद अहमद, बीपी मिश्रा, रोहित कुमार शुक्ला, कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ सौरभ पाण्डेय, नैमिष त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, संदीप कुमार, वशिष्ठ मुनि पाण्डेय, राजकुमार आर्य आदि ने भाग लिया
+ There are no comments
Add yours