मध्य प्रदेश के शाजापुर ज़िले के जिलाधिकारी किशोर कन्याल को मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर शाजापुर के DM पद से हटा कर स्थानांतरित कर दिया गया
मऊ संवाददाता अबू आमिर। ड्राइवर्स की इतनी कठिन जिंदगी होने के बावजूद वे 10, 20 हजार के वेतन पर अपना घर परिवार को छोड़ कर सैंकड़ो , हजारों किलोमीटर दूर जाते हैं, सिर्फ इसलिए ताकि उनकी आजीविका चल सके और उनके परिवार व बच्चों को 2 जून की रोटी मिल सके। उसके बावजूद केंद्र सरकार का ये कानून, कि दुर्घटना पे किसी की मृत्यु हो जाने पर 7 साल की कैद व 10 लाख का अर्थ दण्ड; आखिर ये ड्राइवर कहां से लायेंगे। निस्संदेह सब का जीवन कीमती होता है। लेकिन सरकार को कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए ताकि सभी को उचित रूप में जीने का हक मिल सके।
क्या करोगे तुम , क्या है औकात तुम्हारी?” शाजापुर जिलाधिकारी
शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक में जिलाधिकारी ने एक ड्राइवर से कहा कि ,” क्या करोगे तुम , क्या है औकात तुम्हारी?”
इसके जवाब में ड्राइवर ने कहा कि , ” यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है।”
सबका नम्बर आएगा….
पहले मुसलमान फिर किसान, उसके बाद जवान फिर पहलवान और अब ड्राइवर… बस धैर्य रखें, अपनी बारी का इंतजार करें।#TruckDriversProtesthttps://t.co/21p0dBKLTR— Shikha Yadav (@ShikhaYadav000) January 2, 2024
सबका नंबर आयेगा, पहले मुसलमान, फिर किसान, उसके बाद जवान फिर पहलवान और अब ड्राइवर, बस धैर्य रखें और अपनी बारी का इंतज़ार करें”*
ड्राइवर के साथ जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकार के अपशब्द प्रयोग करने के बाद मध्य प्रदेश के शाजापुर ज़िले के जिलाधिकारी किशोर कन्याल को मुखमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर शाजापुर के DM पद से हटा कर स्थानांतरित कर दिया गया। और शाजापुर जिले के लिए सुश्री ऋजू बाफना को जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ० मोहन यादव के ऑफिशियल Xहैंडल पे उनकी बाइट डाली गई.
'अधिकारियों को गरीबों के काम और भाव दोनों का सम्मान करना चाहिए'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं। अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी,… pic.twitter.com/Vov025A8Ml
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2024
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था और प्रगति के पहिए हैं, वे बेहद ही कम पैसे पर , तरह तरह की मुश्किलें झेलते हुए, कठिन जीवन शैली के साथ काम करते हैं। कानून और सिस्टम को इनके प्रति मानवीय होना चाहिएहर जान कीमती है, हर एक की रक्षा सरकार का कर्तव्य है। कानून का उद्देश्य जन सामान्य के जीवन को आसान , सुरक्षित, और न्याय देना है, न कि लाखों लोगों को अत्याचार, वसूली, कैद व आर्थिक दिवालियेपन की ओर धकेलना।बिना राय मशविरा , बिना विपक्ष को शामिल किये, एकतरफा तुगलकी कानून बनाने का काम बंद होना चाहिए।”
ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था और प्रगति के पहिये हैं। वे बेहद कम पैसे पर, तरह-तरह की मुश्किलें झेलते हुए कठिन जीवनशैली के साथ काम करते हैं। कानून और सिस्टम को इनके प्रति मानवीय होना चाहिए।
हर जान कीमती है। हर एक की रक्षा सरकार का कर्त्तव्य है। कानून का उद्देश्य जनसामान्य के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 3, 2024
+ There are no comments
Add yours