गोरखपुर। स्वर्गीय अविनाश कन्नौजिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 फाइनल मुकाबला टेकवार चौराहा उनवल क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला दिनांक 10 जनवरी दिन बुधवार को नगर पंचायत कस्बासंग्राम पुर उनवल वार्ड नंबर 01 बनाम सरया तिवारी के बीच 15 ओवर का खेला गया जिसमें वार्ड नंबर 1 ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी किया और 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में सरया के तरफ से 182 रन बनाया गया जिसमे कप्तान अभय और राजीव और सत्या ने शानदार गेंदबाजी की ।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
वार्ड नंबर एक लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया जयहिंद ने 56 रन की शानदार पारी खेली पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन पारी खेलने के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । फाइनल मुकाबला उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संतोष राम त्रिपाठी जी, नवीन त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पांडेय, गंगा शंकर, दिलीप कुमार, रामदुलारे, हरिश्चंद्र सचिन कुमार, उपस्थित रहे ।
कमेटी सदस्य
सर्वेश (सभासद), अरविंद (सभासद), मानू दुबे, अवनीश यादव, मनोज, राजकमल, विकास, जयहिंद, सुहेल, अमित.
NEWS DIL SE BHARAT “The best news youtuber channels “
thanks