स्वर्गीय अविनाश कन्नौजिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 फाइनल मुकाबला

Estimated read time 0 min read

गोरखपुर। स्वर्गीय अविनाश कन्नौजिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 फाइनल मुकाबला टेकवार चौराहा उनवल क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला दिनांक 10 जनवरी दिन बुधवार को नगर पंचायत कस्बासंग्राम पुर उनवल वार्ड नंबर 01 बनाम सरया तिवारी के बीच 15 ओवर का खेला गया जिसमें वार्ड नंबर 1 ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी किया और 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में सरया के तरफ से 182 रन बनाया गया जिसमे कप्तान अभय और राजीव और सत्या ने शानदार गेंदबाजी की ।

Google search engine

स्वर्गीय अविनाश कन्नौजिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 फाइनल मुकाबला

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट    

वार्ड नंबर एक लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया जयहिंद ने 56 रन की शानदार पारी खेली पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन पारी खेलने के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया । फाइनल मुकाबला उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संतोष राम त्रिपाठी जी, नवीन त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पांडेय, गंगा शंकर, दिलीप कुमार, रामदुलारे, हरिश्चंद्र सचिन कुमार, उपस्थित रहे ।

कमेटी सदस्य 

सर्वेश (सभासद), अरविंद (सभासद), मानू दुबे, अवनीश यादव, मनोज, राजकमल, विकास, जयहिंद, सुहेल, अमित.

https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

2Comments

Add yours

+ Leave a Comment