सीएम योगी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अवसर पर गोरखपुर में ₹647 लाख की लागत से 24 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

Estimated read time 1 min read

UP CM Yogi Aditya Nath सीएम योगी आदित्‍यनाथ शनिवार को मोहरीपुर संझाई गोरखपुर  में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 6.47 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी उन्होंने संवाद किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के नहीं होने से लोगों को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए भटकना पड़ता था

Google search engine

सूरजकुंड में 29 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास.

UP CM Yogi Aditya Nath सूरजकुंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 16.15 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यों में जरूरतमंद लोगों के लिए कल्याण मंडपम का शिलान्यास भी शामिल है, जिसका भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री ने किया।

रैन बसेरों में भोजन एवं कंबल किया वितरित

UP CM Yogi Aditya Nath  शीतलहर के प्रकोप से हर बेसहारा और जरूरतमंद को बचाने हेतु प्रदेश के हर जनपद में रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। आज गोरखपुर में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। वहां उपस्थित लोगों को भोजन एवं कंबल भी वितरित किया। खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश हर जरूरतमंद की रैन बसेरों में सम्मानजनक ढंग से रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours