महाराजगंज। निषाद युवा वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चंद्र साहनी के नेतृत्व आज जिला महाराजगंज के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बीच जाकर चलाया जागरूकता अभियान इस मौके पर निषाद युवा वाहिनी के टीम के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे जिला महाराजगंज नौतनवा विधानसभा अंतर्गत दौरे पर आए।
निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चंद्र साहनी ने बताया कि आज कई गांव में निषाद युवा वाहिनी टीम के साथ जाकर शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यह बताया गया कि एक रोटी कम खाई बच्चे को जरूर पढ़ाइए और मछुआ आरक्षण के प्रति जागरुक करते लोगों से अपील की गई कि आगामी लोकसभा चुनाव मे उस दल को मतदान करे जिस दल घोषणा पत्र में मछुआ सहित जातियों को अनुसूचित जाति घोषित किए जाने का वर्णन हो।
इस दौरान निषाद युवा वाहिनी जिला महाराजगंज संयोजक श्री ध्रुव चंद निषाद जी जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र निषाद जी जिला सिद्धार्थ नगर संयोजक श्री सदानंद निषाद जी प्रेमचंद निषाद जी राम दरस जी राम शब्द छोटे लाल निषाद जी दुर्गेश साहनी जी हरकेश साहनी जी सचिन निषाद संध्या निषाद आरती निषाद मनसा निषाद सुनीता निषाद सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours