महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीता, मुख्यअतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने  खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित  

Estimated read time 1 min read

महापौर एकादश ने अंतिम ओवर के पहले गेंद में चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया

 

Google search engine

गोरखपुर ।   मैत्री क्रिकेट मैच महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बीच सेंटरडियूज  डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान पर  खेला गया 15 15 ओवर के मैच में महापौर एकादश ने 143  रनों का पीछा करते हुए 15 वे ओवर के पहले बाल पर चौका मार कर महापौर एकादश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

नगर आयुक्त एकादश से नगर आयुक्त ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए

मुख्यअतिथि एडीजी जोन अखिल कुमार ने  खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आज  मैत्री महापौर एकादश नगर आयुक्त एकादश के बिच  खेले गए मैच में टॉस नगर आयुक्त एकादश ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ऑपनिग पर उतरे जल कल जीएम राधवेद्र अवर अभियंता धीरज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन साझेदारी रही रही जीएम जल कल ने 67 रन बना कर आउट हुए नगर आयुक्त नाट आउट 14 रन बनाए पन्द्रह ओवर पर पूरी टीम नगर आयुक्त एकादश ने दो विकेट  खो कर 143 रन बनाकर 144 रन का लक्ष्य दिया था

महापौर एकादश से अभिषेक ने 121 रन बनाकर जल कल जीएम राधवेद्र  ने 67 रन बनाए

महापौर एकादश के तरफ से अभिषेक अजय की जोड़ी सस्ते में निपट गई थी लेकिन अभिषेक और रणजीत सिंह जुगनू की जोड़ी ने मैच का रुख ही पलट दिया अभिषेक ने 123 रन की पारी खेल कर मैच को निर्णायक  मोड़ पर पहुंचा दिया अंतिम ओवर के पहले  बॉल पर चौका मार कर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच पार्षद राघवेंद्र वेस्ट बालर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल बेस्ट प्लेयर अप सभापति धर्म देव चौहान चुने गए

मैन ऑफ द मैच पार्षद अभिषेक वेस्ट  बालर नगर आयुक्त वेस्ट फिल्डर पार्षद धर्मदेव चौहान को दिया गया। महापौर के तरफ से महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जियाउल इस्लाम अजय राय रणजीत   सिंह जुगनू मन्नू जायसवाल विश्वजीत त्रिपाठी शशांक सोनकर अजय ओझा धर्म देव चौहान बिजेंद्र अग्रहरी अभिषेक मिश्रा विवेक मिश्रा

नगर आयुक्त  टीम से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह मणि भूषण त्रिपाठी संजय चौहान राघवेंद्र धीरज इंद्र प्रकाश संजय विकास सिंह रवि सिंह ने मैच खेलकर अपना अहम योगदान दिया।

https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours