यूपी में खनन माफियाओ का बज रहा है डंका, पुलिस की नाक के नीचे हों रहा है खुलेआम अवैध खनन, सरकार के राजस्व को लगा रहे है चूना
अवैध रूप से मिट्टी खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने का भंडाफोड़
गोरखपुर, पिपराइच । शासन स्तर से पूरी तरह रोक लगी होने के बाद भी परमीशन के बिना अवैध रूप में मिट्टी का खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले बाज आने को तैयार नहीं हैं। जिसका भंडाफोड़ एक बार फिर मंगलवार को रात में क्षेत्र रमवापुर थाना पिपराइच में हुआ।
प्रशासन थानाध्यक्ष को अवगत कराया गया
थाना पिपराइच के अंतर्गत खनन माफिया कर रहे हैं खुले आम खनन, पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियों देखने और पूछने पर पता चला तो प्रशासन को अवगत करा दिया गया है
मिट्टी खनन माफिया का हुआ प्रदा फाश
मंगलवार को रात अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन की सूचना थाना प्रभारी को फोन पर अवगत करा दिया गया लेकिन माफियाओं द्वारा खनन जारी रहा सूचना देने के बावजूद माफिया करते रहे खनन मौके पर नही पहुंची पिपराइच पुलिस.
पिपराईच थाना जनपद गोरखपुर का एक नगर पंचायत है जहां पर खुलेआम खनन जारी है पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बावजूद मौके पर पहुंचकर पुलिस खनन रोकने का काम नही करती है। आंखों पर पटटी बांधकर पुलिस प्रशासन बेखबर सो रही है। और उसके नाक के नीचे खनन माफियाओं का आतंक जारी है। देखा जाय तो खनन माफिया और पुलिस मिलिभगत हो सकती है इनकी वजह से सरकार के राजस्व को भी चूना लगाने का काम खनन माफिया कर रहे है। वैसे तो गोरखपुर मुख्यमंत्री का गृह जनपद है खनन माफिया व लापरवाह पुलिस प्रशासन के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए ताकि खनन माफियाओं को रोका जा सके।
संवाददाता आकाश कुमार
+ There are no comments
Add yours