चोरी करने के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
गोरखपुर /भटहट :-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी भटहट मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1056/23 धारा 379 भादवि0 थाना गुलरिहा गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. गणेश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी फत्तेपुर डिहवा थाना चिलुआताल गोरखपुर 2. विरेन्द्र चौहान पुत्र बुद्धिराम चौहान निवासी कृष्णा नगर प्राइवेट कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 3. इस्तेयाक अहमद पुत्र मो0 असफाक उल्ला निवासी जंगल पकड़ी थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को एक अदद चोरी के जनरेटर चालू हालत में, एक अदद पम्पिग सेट की ट्राली पहियादार, चोरी के पम्पिग सेट की टंकी तथा चोरी के लोहे की जाली, चोरी के लोहे के मेज 8 अदद तथा जनरेटर के छोटे- छोटे पुर्जे के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,414 भादवि की बढोतरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 11.12.23 को वादी मुकदमा ने अज्ञात चोर द्वारा मैरीज लान से जनरेटर चोरी किये जाने के संबंध में तहरीर सूचना अंकित करायी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. गणेश गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता पूर्व का पता असुरन चुंगी थाना शाहपुर वर्तमान पता अवशाफ अहमद व अफताब अहमद की मकान बाउण्ड्री फत्तेपुर डिहवा थाना चिलुआताल गोरखपुर
2. विरेन्द्र चौहान पुत्र बुद्धिराम चौहान निवासी कृष्णा नगर प्राइवेट कालोनी थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
3. इस्तेयाक अहमद पुत्र मो0 असफाक उल्ला निवासी जंगल पकड़ी थाना पिपराईच गोरखपुर
बरामदगी-
एक अदद चोरी के जनरेटर चालू हालत में एक अदद पम्पीग सेट की ट्राली पहियादार,चोरी के पम्पीग सेट की टंकी तथा चोरी के लोहे की जाली , चोरी के लोहे के मेज 8 अदद तथा जनरेटर के छोटे- छोटे पुजे.
मैनुद्दीन अली /न्यूज़ दिलसे भारत
ब्यूरो चीफ गोरखपुर
+ There are no comments
Add yours