नई दिल्ली: सोमवार को ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेश्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जीवन पर्यन्त राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। पीएम मोदी ने इसके अलावा दिल्ली में स्थित सदैव अटल समाधि स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी के अलावा समाधि स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत तमाम नेता मौजूद रहे।
आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
Remembering Atal Ji on his Jayanti. We are inspired by his rich service to the nation. He devoted his life towards making India strong and developed.
His development initiatives positively impacted millions of Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2021
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया है. बीजेपी सांसद पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए भावुक नजर आए. उन्होंने कहा, ‘वाजपेयी जी की याद आती है, जिन्होंने मुझे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया.’
Today, on his 99th birth anniversary, I miss Shri Atal Bihari Vajpayee ji, who encouraged me to serve the country through politics.
A lion of a man – gentle, protective, strong and paternal.
In your memory, Atal ji, I strive to embody the principles and dedication you… pic.twitter.com/tmEYvtZgLe
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 25, 2023
+ There are no comments
Add yours