मऊ। योगीराज में जनपद मऊ के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड न०39 मलिक टोला की गली( डॉ० अंसारी के मकान के बगल) में पिछले 18 दिनों से जनता पानी के लिए जूझ रही है, और नगर पालिका के अधिकारी नहीं ले रहे कोई एक्शन। जल कल जेई पंकज वर्मा ने कहा कि आप अपना कनेक्शन खुदवा कर सही करवा लो। आप लोगों के पाइप में कचड़ा फंसा है।
Contents
hide
गौर करने वाली बात है कि मामला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि कई लोगों का है। यदि पाइप में कचड़ा फंसा है तो जलापूर्तिपाइप गली की समाप्ति पे बंद है, आगे से कचड़ा निकलने का कोई रास्ता नहीं है। जब कि जेई पंकज वर्मा का कहना है कि लोगों के पाइप में कचड़ा फंसा है। इसे आप अपने खर्च से सही करवाइए, आखिरकार जनता ने इसे अपने खर्च से सही भी करवाया । वहां के पानी से त्रस्त लोगों ने अपने अपने पाइप को साफ करवाया उसके बावजूद पानी नहीं आ रहा है। जनता के कहने पर कि ये तो नगरपालिका का काम है। तो जेई पंकज वर्मा ने कहा कि इसे आप लोग अपने खर्च से करवाइए। नगर पालिका इसका जिम्मेदार नहीं है।
वहीं चेयरमैन अरशद जमाल को भी इस मामले की सूचना 2 बार दी गई, जिस पर उन्होंने कहा कि “बात करता हूं” ।
किन्तु उनकी बात या तो पालिका के अधिकारियों तक पहुंची नहीं या अगर पहुंची तो इन्होंने अनदेखा कर दिया।
संवाददाता अबु आमिर
+ There are no comments
Add yours