“पं. दीनदयाल उपाध्याय वृहद मण्डलीय पशु आरोग्य मेला/शिविर”, गोरखपुर /भटहट में एक दिवसीय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन

Estimated read time 1 min read

*पं. दीनदयाल उपाध्याय वृहद मण्डलीय पशु आरोग्य मेला/शिविर* 

मैनुद्दीन अली /ब्यूरो चीफ गोरखपुर 
 
भटहट /गोरखपुर 
 गोरखपुर /भटहट :- पटेल स्मारक इण्टर कालेज मैदान, भटहट, गोरखपुर 7 जनवरी 2024, (रविवार), प्रातः 10 बजे  एक दिवसीय वृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पशुओं का विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परीक्षण, इलाज, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
*पं. दीनदयाल उपाध्याय वृहद मण्डलीय पशु आरोग्य मेला/शिविर*
इस मेलें में सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेंगी। यथा- कुक्कुट विकास नीति-2022 के अंतर्गत 10000, 30000, 60000 पक्षी क्षमता के लेयर फार्म, ब्यालर पैरेन्ट फार्म 10000 पक्षी क्षमता की, नन्द बाबा दुग्ध मिशन – कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री गी संवर्द्धन योजना, एन.एल.एम. के अंतर्गत बकरी एवं भेड़ पालन योजना प्रमुख है। इस मेले पशुपालक ऋण योजनान्तर्गत KCC जिसमें पशुपालक बिना गारन्टी 2.00 लाख तक का ऋण पा सकते है की पूर्ण जानकारी पशुपालक को दी जायेगी।
भारत सरकार द्वारा पशुपालन अवसंरचना किसान कोष की स्थापना की गई है, जिसमें 15000 करोड़ रूपये का प्रावधान है। इस कोष के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थी किसान उत्पाद संगठन (FPO) MSMES निजी क्षेत्र के व्यक्तिगत उद्यमी शामिल होंगे।
मुख्य अतिथि सदर सांसद माननीय रवि किशन शुक्ल, गोरखपुर विशिष्ठ अतिथि विधायक पिपराईच, गोरखपुर विधायक विपिन सिंह,प्रदीप शुक्ला विधायक सहजनवां आदि मौजूद रहेंगे।

आयोजक : पशुपालन विभाग – गोरखपुर

इस मेले का आयोजन पशु पालन विभाग गोरखपुर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति में डा. जी. के. सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, संजय कुमार मीना (AS) मुख्य विकास अधिकारी, कृष्णा करुणेश (IAS) जिलाधिकारी होंगे।
अधिक जानकारी के लिए अपने निकट के पशु चिकित्सालय पर सम्पर्क करें।
संवाददाता:-आकाश कुमार/पिपराईच 
https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours