निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता 

Estimated read time 1 min read

सम्मिलित किए जाने हेतु इस अभियान को समावेशी अभियान के रूप में मनाया गया।

1 जनवरी 2024 को जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है 
सम्मिलित किए जाने हेतु इस अभियान को समावेशी अभियान के रूप में मनाया गया।
• मतदेय स्थलों के सम्भाजन के उपरान्त वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 1.62,012 मतदेय स्थल हैं।
• आलेख्य प्रकाशन के समय प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,03,39,879 थी, जो दिनाँक 23.01.2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित नामावली में मतदाताओं की संख्या 15,29,24,062 हो गयी है अर्थात् कुल 57.03,304 मतदाता सम्मिलित हुए और कुल 31,19,121 मतदाता विलोपित हुए। इस प्रकार मतदाता सूची में शुद्ध कुल वृद्धि 25,84,183 हुई।
• इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 57,03.304 मतदाताओं के नाम जोडे गए हैं। इसमें 25,77,967 पुरूष, 31,24,901 महिला एवं 436 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।
• मतदाता सूची में आलेख्य प्रकाशन के समय जेण्डर रेशियों 867 था, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 878 हो गया अर्थात् जेण्डर रेशियो में 11 अंकों की वृद्धि हुई है।
• 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 15.57 लाख नाम जोड़े गए जो कुल जोड़े गए नामों का 27.29% है। निर्वाचक नामावली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 20.41 लाख है।
• मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 31.19 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गये हैं। जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप 10.50 लाख मृतक श्रेणी, 14.14 लाख शिफ्टेड श्रेणी तथा 6.21 लाख रिपीटेड श्रेणी में विलोपित किए गए।
• इसी प्रकार मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में 7.19 लाख संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई।
• उक्त के अतिरिक्त पूर्व में चिन्हित मतदाताओं को जोड़ते हुए वर्तमान में ईआरओ नेट पर कुल 10.50 लाख दिव्यांग मतदाता चिन्हित है।
• अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं0 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप (VHA) के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही अपने बी०एल०ओ० से सम्पर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में नव पंजीकृत एवं पूर्व से पंजीकृत सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे अद्यतन मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य चेक कर लें।
https://www.instagram.com/kevin
Google search engine
Chief Editor - अख्तर हुसैन https://newsdilsebharat.com

न्यूज़ दिल से भारत के पाठकों से अनुरोध है कि अगर आप सच्ची और अच्छी ख़बरें पढ़ना चाहते हैं तो न्यूज़ दिल से भारत को सहयोग करें ताकि निष्पक्ष पत्रकारिता करने में हमारे सामने जो बाधाये आती है हम उनको पार कर सके सच्ची और अच्छी खबरें आप तक पहुंचा सके

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours