पीजी कोर्सेस में सेलेक्शन पुराने पैटर्न यानी NEET PG के आधार पर ही होगा
NEET PG 2024: इस वर्ष नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन जुलाई महीने में किया जा सकता है. काउंसलिंग कब तक होगी, नेशनल एग्जिट टेस्ट आयोजित होगा या नहीं? जानते हैं.
NEET PG 2024 & NExT 2024 Update:
नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहा है. इसके मुताबिक नीट पीजी 2024 का आयोजन जुलाई महीने में किया जा सकता है. एग्जाम आयोजित होने के बाद काउंसलिंग सेशन का आयोजन अगस्त महीने में होगा. इतना ही नहीं नेशनल एग्जिट टेस्ट 2024 को लेकर जो अपडेट सामने आ रहा है, उसके मुताबिक इस साल नेक्स्ट परीक्षा आयोजित नहीं होगी. कैंडिडेट्स इस नये एग्जाम को लेकर बेफ्रिक रह सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट पीजी 2024 का आयोजन जुलाई के पहले हफ्ते में और काउंसलिंग अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित होगी.
NEET PG 2024: नहीं होगा NExT का आयोजन
NEET PG 2024: हाल ही में अधिसूचित “स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम, 2023” के अनुसार, जिसने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम, 2018 को प्रतिस्थापित कर दिया है, मौजूदा NEET PG परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित NExT चालू नहीं हो जाता। इसका अर्थ यह हुआ कि जब तक जब तक राष्ट्रीय निकास परीक्षा (NExT) परीक्षा शुरू नहीं हो जाती तब तक नीट पीजी परीक्षा का आयोजन होता रहेगा।
NEET PG 2024 & NExT 2024 Update: हाल ही में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेग्यूलेशंस 2023 को नोटिफाई किया गया है. इसमें पुराने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन (अमेंडमेंट) रेग्यूलेशंस 2018 जोकि अभी का नीट पीजी एग्जाम है को रिप्लेस करने की बात कही गई है. इसमें पीजी एडमिशन के लिए यानी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेक्स्ट यानी नेशनल एग्जिट टेस्ट के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया है.
+ There are no comments
Add yours