गोरखपुर। सहजनवां तहसील में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित हरिश्चंद्र पांडेय के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने आठ सूत्रीय मांगो को लेकर नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह सहजनवा को ज्ञापन सौंपा। इनकी मांग थी की किसानो के पैमाइस की समस्या 10 दिन में दूर किया जाय। वरासत 35 दिन के अंदर सुनिश्चित किया जाय। राशन कार्ड से अपात्र का नाम काट कर पात्र लोगो का नाम दर्ज किया जाय। साधन सहकारी समितियों पर खाद की व्यवस्था कराई जाय। ग्रामसभा के लम्बित मुकदमों का समय से निस्तारण कराया जाय। कायमी का बहाली या खारिज 15 दिन में किया जाय।6 माह पूर्व नोटिस भेज कर ध्वस्तीकरण कराया जाय। अवैध कब्जे को हटाया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष इंद्रेश कुमार , प्रदेश संगठन सचिव बेचन शर्मा,छोटेलाल,अरविंद कुमार,जवाहिर शर्मा,सुनील हलधर मौजूद थे।
+ There are no comments
Add yours