मऊ के सब से व्यस्त क्षेत्र में बोल्डोजर की सहायता से हटाया गया रोड के किनारे से अतिक्रमण
मऊ नाथ भंजन के आजमगढ़ मोढ़ से मऊ बस अड्डा तक रोड के दोनो तरफ पार्किंग तथा दुकानदारों द्वारा आगे तक दुकान बढ़ा कर लगाने के कारण अत्यधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। साथ ही सरकारी बसों के आने जाने से इस डिवाइडर वाले रोड पे आए दिन जाम लगा रहता है , बस अड्डे के सामने से ही मऊ रेलवे स्टेशन रोड भी जाती है जिस कारण अत्यधिक व्यस्त क्षेत्र बन जाता है। साथ डीसीएसएक पीजी कॉलेज सोनी धापा इंटरकोलेज एवं विभिन्न कोचिंग सेंटर्स एवं होटलों व रेस्टोरेंट्स तथा शॉपिंग मार्केट्स का हब बना यह क्षेत्र अत्यंत व्यस्त हो जाता है जिस कारण सुगम यातायात में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती हैं।
इन्हीं बाधाओं से निपटने के लिए भीड़ की समस्याओं को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ माइक से एलान करवाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में शहर के आजमगढ़ मोढ़ से लेकर बस अड्डे तक अतिक्रमण हटवाने का कार्य करवाया गया, जिसमें रोड के किनारे लगे हुए विभिन्न प्रकार साइन बोर्ड ; जैसे पार्किंग बोर्ड, किसी दुकान के बोर्ड , दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन अर्थात रोड की जमीन पर आगे बढ़ कर लगाई गई दुकानों को हटाया गया, और जमीन में गड़े बोर्ड को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया। और रोड से अतिक्रम हटा कर साफ करवाया गया।
Reporting by Abu Amir
+ There are no comments
Add yours