यूपी बोर्ड क्लास 10, 12 टाइम टेबल 2024 OUT: यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं, 12 वीं परीक्षा तिथि
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मेट्रिक / 10th, 12 th की डेटशीट जारी कर दी है. यूपी बोर्ड की क्लास 10th, 12th exam 22 फरवरी 2024 से शुरू और 9 मार्च 2024 को ख़त्म होंगी. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा का पूरा कार्यक्रम यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दी गयी है. यूपी बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी अपने X / Twitter हैंडल से साझा की है. 2024 मेट्रिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी: पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक चलेगी व दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी।
2024 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई pic.twitter.com/uSxXJgtQq2
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) December 7, 2023
+ There are no comments
Add yours